Friday, December 2, 2016

Crowd Funding Concept








दोस्तों नमस्कार,

ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 की शुरुआत 2015 में मुंबई और फिल्म सिटी, सेक्टर – 16, नोएडा हुई, ये एक फिल्म प्रोडक्शन हॉउस है, जो फिल्म जगत में काम कर रही हैI ब्लूफॉक्स मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 कई भोजपुरी और हिन्दी फिल्मे जिनमें प्रमुख फ़िल्में “हम से बढ़ कर कौन”, “टकराव”, “रावडी रानी” और “लोहा पहेलवान” हैंI कई फ़िल्मी इवेंट्स और टी.वी. चैनल के कांटेस्ट आयोजित कर चुकी है| 25 नवेंबर 2016 को The Last Tale Of Kayenaat जिसकी टिकेट्स आप www.bookmyshow.com पर कर सकते है|



 


एक भोजपुरी फिल्म अधिक से अधिक 75 लाख में तैयार हो जाती है, आजकल अनेक प्रदेश सरकारों के द्वारा अपने प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 करोड़ से 3 करोड़ का अनुदान दिया जा रहा हैI कोई भी फ्लॉप से फ्लॉप मूवी अगर एक दिन भी नहीं चलती वो फिल्म भी एक फ़िल्मकार को 1.5 गुना प्रॉफिट दे जाती हैI अगर कोई मूवी हिट हो जाती है तो वो मूवी 6 महीने में ही 10 गुना से 100 गुना प्रॉफिट भी दे सकती है, जिसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकताI मनोज तिवारी की “ससुरा बड़ा पैसे वाला” भोजपुरी फिल्म मात्र 20 लाख रूपये में तैयार हुई और अभी तक 20 करोड़ से ज्यादा का धंदा दे चुकी है, हिंदुस्तान के अलावा बाहर के देशों में भी हिन्दुस्तानी फिल्मों की बहुत मांग है, जो कि आवाज “डब” करके चलाई जाती हैं| अभी हाल ही में बनी वॉलीबुड सुलतान, उड़ता पंजाब, पीके, बाहुबली आदि ने तो बॉक्स ऑफिस पर 400 से 500 करोड़ की कमाई कर डाली, इन फिल्मों के फिल्मकारों को कुछ न कुछ रॉयल्टी जीवन भर और उनके बाद उनके बच्चों को मिलती रहेगीI रजनीकान्त की मूवी “कबाली” ने तो सारे रिकोर्ड तोड़ दिए, सुभाह 4:00 बजे रिलीज हुई, दिन निकलने तक 200 करोड़ का धंदा कर दिया, फिल्म देखने के शौक़ीन दर्शक रात भर सिनेमा घरों के बाहर डेरा जमाये हुए थे, कुछ लोग तो पहला दिन पहला शो देखने के ही शौक़ीन होते है| इस फिल्म प्रोडक्शन हॉउस ने फिल्म उद्योग जगत में छोटे-2 निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रॉफिट में उनकी हिस्सेदारी के अनुसार 50% तक की भागीदारी देने की योजना बनायीं है, मुंबई और फिल्म सिटी नोयडा में अपने ऑफिस है, फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियाँ ब्लूफॉक्स मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 में शेयर होल्डर हैं तथा एडवाईजरी कमेटी बोर्ड में हैं, डिटेल कंपनी की वेबसाइट www.bluefoxmovie.com पर उपलब्ध है| कॉर्पोरेट निवेश: कोर्पोरेट निवेशक एक मुस्त कम से कम 5 लाख या एक किसी फिल्म को फुल फाइनेंस कर सकता है, उसकी फिल्म प्रोजेक्ट के प्रॉफिट में उसके शेयर के अनुसार उसकी 50% की भागीदारी होगी, निवेशक का ब्लूफॉक्स मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 के साथ एक एग्रीमेंट साईन होगा, निवेशक को 5% का एक निश्चित रिटर्न मिलेगा, कुल 12 महीनों के पोस्ट डेटेड चेक्स निवेशक को उपलब्ध हो जायेंगे, 12 महीने बाद मूल रकम भी वापस होगी, फिल्म के एनओसी राइट्स भी अपनी हिस्सेदारी के अनुसार निवेशक के पास रहेंगे, उसे जीवन भर कुछ न कुछ रॉयल्टी भी मिलेगीI इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट: कोई भी व्यक्ति मात्र रु0 5,000/- के पैकेज से भी ब्लूफॉक्स मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 के साथ जुड़ सकता है, ये पैकेज उन लोगों के लिए है, जिनके पास स्वमं तो पैसा नहीं है लेकिन ऐसे बहुत लोगों को जानते है जो कोर्पोरेट निवेशक के तौर पर फिल्मों में पैसा लगा सकते हैंI अगर इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट किसी कोर्पोरेट निवेशक को ब्लूफॉक्स मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 से परिचित कराता है तो उसे निवेश की जाने वाली धनराशी का 5% एक बार इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट को मिलेगा, निवेश का 1% अगले 12 महीनों तक भी मिलेगा, यदि वह निवेशक 5 लाख निवेश करता है, तो इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट को रु0 25,000/- और रु0 5,000/- प्रतिमाह अगले 12 महीनों तक मिलेंगेI पीडीसी, एग्रीमेंट और एनओसी केवल कार्पोरेट निवेशक को ही मिलेंगे, नेटवर्क मार्केटिंग के इन्वेस्टर को नहींI नेटवर्क मार्केटिंग से इंकम: इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट अपने जैसे लोगों और छोटे-2 निवेशकों को इस सिस्टम में लाकर एक बहुत बड़ी आमदनी भी ले सकता हैI इसके लिए कम्पनी ने रु0 5,000/-, 10,000/-, 25,000/-, 50,000/- और 1,00,000/- तक के पैकेज बनाये हैं, इन पैकेज पर कम्पनी ने एक फिक्स रिवेन्यू शेयरिंग इंकम, डायरेक्ट और बायनरी इंकम की व्यवस्था हैI डायरेक्ट मॅचिंग इंकम 5% और बायनरी इंकम 10% है (कोर्पोरेट निवेश की आईडी बायनरी में काउंट नहीं होगी)I सभी इंकम से 5% एडमिन और बैंक अकाउंट में पेमेंट मंगाने पर 5% टीडीएस कटेगा, यदि एक इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट अपनी इंकम के फण्ड को जोयनिंग पैकेज पिन बनाने में इस्तेमाल करता है तो उसे 2% अतितिक्त बोनस मिलेगा, किसी भी इंकम की बैंक विड्रावल रिक्वेस्ट प्रत्येक रविवार लगेगी, सोमवार को पेमेंट इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट के बैंक अकाउंट में होगी, बैंक में छुट्टी ना होने की दशा में यदि पेमेंट इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट के बैंक खाते नहीं आती है तो कम्पनी के द्वारा 2% प्रतिदिन की पेनल्टी देय होगीI नेटवर्क मार्केटिंग के पैकेज पर रिवेन्यू शेयरिंग इंकम: • रु0 5,000/- पर 15% प्रतिमाह – कैपिंग रु0 5,000/- प्रतिदिन • रु0 10,000/- पर 16% प्रतिमाह – कैपिंग रु0 10,000/- प्रतिदिन • रु0 25,000/- पर 17% प्रतिमाह – कैपिंग रु0 15,000/- प्रतिदिन • रु0 50,000/- पर 18% प्रतिमाह – कैपिंग रु0 20,000/- प्रतिदिन • रु0 1,00,000/- पर 20% प्रतिमाह – कैपिंग रु0 50,000/- प्रतिदिन सभी पैकेज पर 30 दिनों का रेस्टिंग पीरियड रहेगा, उसके बाद अगले 10 महीनों तक विकली इंकम आएगी, एक इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लूफॉक्स मोशन पिक्चर प्रा0 लि0 की ओर से आकर्षक रिवार्ड्स की व्यवस्था है, अपनी जोयनिंग के 30 दिनों के भीतर केवल 6 लाख की मैचिंग पर उसे एक “क्विड कार” मिल जाएगी, (शर्ते लागु)I एक इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट ही कम्पनी में नेटवर्क मार्केटिंग टीम का मेन पिलर है, वो मात्र 5,000 के पैकेज से अपना सफर शुरू करके 50 हजार प्रतिदिन की इंकम ले सकता है, जो महीने में 15 लाख और साल में 1.8 करोड़ हो सकती हैI एक इंडेपेंडेंट बिज़नेस एसोसियेट के लिए कंपनी की ओर से, उसकी टीम की संतुष्टि के लिए फिल्म सिटी नोएडा ऑफिस में कॉर्पोरेट प्रजेंटेशन, ऑफिस विजिट की व्यवस्था है, कोई भी विजिटर असंतुष्ट नहीं होगाI अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

Gireesh Kulkarni - 9312454545
Rajeev Bhatia – 9410041517
Mail: gk4545@gmail.com, rajeevbhatia270@gmail.com
Whatsapp: 9312454545 / 9410041517